top of page
Search

शाहरुख़-करन की ‘कभी अलविदा…’ की इंटर्न लुपिता न्योंगो-ओ हॉलिवुड मूवी ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' की..

Writer's picture: Johnny VazJohnny Vaz

Updated: Nov 6, 2022


शाहरुख़-करन की ‘कभी अलविदा…’ की इंटर्न लुपिता न्योंगो-ओ हॉलिवुड मूवी ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' की हीरोइन

हॉलिवुड की आगामी फिल्म ‘ब्लैक पैंथरः वकांडा फॉरएवर’ आजकल सुर्खियों में है। यह फिल्म हिट ‘ब्लैक पैंथर’ की सिक्वल है। इस फिल्म में लुपिता न्योंगो-ओ बतौर हीरोइन दिखाई देगी, जोकि 2006 में रिलीज़ हुई ‘कभी अलविदा ना कहना’ में इंटर्न थीं। केन्यन-मेक्सिकन मूल की इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने ‘12 इयर्स ए स्लेव’ फिल्म के लिए ऑस्कर अवोर्ड भी जीता है।

‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' एक अमरिकन सुपरहीरो फिल्म है। फिल्म मार्वेल कॉमिक्स के किरदार ब्लैक पैंथर पर आधारित है। इसका निर्माण मार्वेल स्टुडियोज़ ने किया है। कहानी में वकांडा के लीडर्स को अपने राजा टी’चल्ला यानी ब्लैक पैंथर की मौत पश्चात देश को तालोकन के दुश्मनों से बचाने का संघर्ष करता दिखाया गया है।

फिल्म की अभिनेत्री लुपिता न्योंगो-ओ का बॉलिवुड और सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ गहरा कनेक्शन है। करन जौहर निर्देर्शित ‘कभी अलविदा ना कहना’ फिल्म न्यू यॉर्क में शूट हो रही थी। तब लुपिता ने इसमें इंटर्नशिप की थीं। वो न सिर्फ भारतीय फिल्मों से परिचित हैं, लेकिन उसे के साथ काम करने का अनुभव भी हैं।

ओरिजिनल मूवी में टी’चल्ला का किरदार निभाने वाले लोकप्रिय अभिनेता चैडविक बोसमैन का 2020 में कैंसर से निधन हुआ था। उनके बिना सिक्वल बनाने को लेकर फिल्म के लेखक जो रॉबर्ट कोल और रायन कूगलर के सामने बड़ी चुनौती थी। आखिरकार उन्होंने ऐसी कहानी लिखी जिसमें दिखाया जाता है कि वकांडा किस तरह टी’चल्ला को खोने के बाद अपना वजुद बनाए रखने की लड़ाई लड़ता है। इससे पहले की ब्लैक पैंथर फिल्मों में एक इंसान की शक्तियां दूसरे इंसान को मिलने की परंपरा रही है। उससे बिल्कुल अलग तरीके से इस फिल्म में कहानी आगे बढ़ती है। इस ट्विस्ट से फिल्म बेदह रोचक बनी है। इसमें ज़मीन पर, पानी के नीचे और आकाश में हो रहे रोमांचक एडवेंचर की भरमार है।

‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' 11 नवम्बर को प्रदर्शित होने वाली है। शाहरुख जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी ऑस्कर विजेता लुपिता को मार्वेल की इस फिल्म में देखने लोगों में बेशक बहुत इंतज़ारी रहने वाली है। वॉल्ट डिजनी स्टुडियोजड वितरीत इस फिल्म का निर्देशन रायन कूगलर ने किया है।

2 views0 comments

Recent Posts

See All

रिलीज़ हुआ देसी सुपरस्टार मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ का एक्शन से भरपूर ट्रेलर!

रिलीज़ हुआ देसी सुपरस्टार मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ का एक्शन से भरपूर ट्रेलर! 'सिर्फ एक बंदा काफी है' बनाने वाली टीम बदले की...

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page